Followers

Pages

Saturday, April 9, 2011

भ्रष्टाचार की सजा ऐसी ही हो तो ....

पिछले दिनों समाचार पत्रों में एक खबर छपी थी इसके अनुसार ५० लाख की अवेध कमाई पर ५ करोड़ का जुर्माना किया है .आज जब चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है और छापों की भरमार है ,ऐसे में यह फैसला एक पथप्रदर्शक और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम का एक अनौखा उदाहरण है . जब सारा देश इस बीमारी से ग्रस्त है किसी ने ऐसा फेसला सुनाने का दु:साहस किया है . ऐसा फैसला किसी भी भ्रष्टाचारी के मन में डर पैदा कर सकता है की हम जितना भ्रष्टाचार करेंगे पकडे जाने पर सजा उससे कई गुना जुर्माने की मिलेगी . यु भी जो छापों में रकम पकड़ी जाती है वह अंतिम और सही नहीं होती है क्योंकि काफी पैसा तो पहले ही खर्च किया जा चूका होता है या ठिकाने लगाया जा चूका होता है .. ऐसी सजा का क्या हम सब समर्थन नहीं कर सकते ?

2 comments:

neha jain said...

apne sahi kaha sir...faisla swagatyogya he lekin bharat me rules thodne ke liye banaye jate h...

neha jain said...

apne sahi kaha sir...faisla swagatyogya he lekin bharat me rules thodne ke liye banaye jate h...